वर्डप्रेस में टैक्सोनॉमी क्या है? जानें

0
2681

अगर आप भी एक वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं, तो आपने WordPress में Taxonomy के बारे में जरूर सुना होगा। यह वर्डप्रेस टैक्सोनॉमी क्या है, वर्डप्रेस टैक्सोनॉमी किसे कहते हैं, वर्डप्रेस में टैक्सोनॉमी का क्या अर्थ है? आदि के बारे में। वैसे तो अधिकतर नए ब्लॉगर इस विषय से परिचित हों, मगर फिर भी कुछ नए ब्लॉगर इसके बारे में शायद न जानते हों। इस आर्टिकल के माध्यम से हमारी यही कोशिश है कि सभी को वर्डप्रेस टैक्सोनॉमी के बारे में जानकारी पता चल सके।

वर्डप्रेस टैक्सोनॉमी (WordPress Taxonomy) क्या है? | What is Taxonomy in Hindi

WordPress Taxonomy in Hindi
WordPress Taxonomy in Hindi

‘टैक्सोनॉमी’ शब्द वर्डप्रेस वेबसाइट से जुड़ा हुआ एक अहम हिस्सा है, जिसका हिंदी में अर्थ होता है ‘वर्गीकरण’। इसके बारे में आपको सरल भाषा में बताएं तो “टैक्सोनॉमी आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट के कंटेंट को अलग-अलग समूह में रखने की सुविधा प्रदान करता है।”

देखा जाए तो वर्गीकरण शब्द आम तौर पर दैनिक जीवन में बहुत ज्यादा इस्तेमाल में लिया जाता है। लेकिन हम यहाँ “वर्डप्रेस टैक्सोंनॉमी” की बात कर रहे हैं। जिसका सम्बन्ध वर्डप्रेस वेबसाइट से है।

वर्डप्रेस टैक्सोनॉमी का कार्य क्या है?

WordPress Taxonomy क्या है इसके बारे में तो आप लोगों को पता चल ही चुका है। अब अगर हम यहीं इसके कार्य के बारे में जाने, तो वर्डप्रेस टैक्सोनॉमी का विशेष कार्य हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर मौजूद कंटेंट को अलग-अलग समूह में रखने या कहने का तात्पर्य उन वेबसाइट के डाटा को एक category के तौर पर प्रदिर्शित करने का होता है। यहीं वर्डप्रेस टैक्सोनॉमी का कार्य कहलाता है। चलिए इसको हम एक उदाहरण के जरिये से समझते हैं।

मान के चलिए कि आपके पास एक शिक्षा से सम्बंधित एक ब्लॉग है और आप उस ब्लॉग के कंटेंट को भिन्न-भिन्न शिक्षा से सम्बंधित समूह में बाँटते हैं। जैसे – इंग्लिश, मैथ, विज्ञान और हिंदी आदि। विषयों के लिए वर्डप्रेस टैक्सोनॉमी बना सकते हैं।

वर्डप्रेस में उपयोग होने वाली टैक्सोनॉमी कौन-सी हैं?

चलिए अब आपको बताते हैं कि वर्डप्रेस में कौन-कौन सी टैक्सोनॉमी का इस्तमाल किया जाता है। जिनके बारे आपको नीचे बताया जा रहा है।

वर्डप्रेस टैक्सोनॉमी कितने प्रकार की होती हैं?

साधारणतः वर्डप्रेस टैक्सोनॉमी दो प्रकार की होती है। जो निम्न प्रकार हैं।

1. श्रेणियाँ (categories)

2. टैग (tags)

यह श्रेणियाँ और टैग वर्डप्रेस में डिफ़ॉल्ट रुप से सम्मलित या जुड़े रहते हैं। इनको आप वर्डप्रेस एडिटर मोड के दायीं तरफ देख पायेंगे और आप यहां (WordPress Editter) से इन्हें जोड़ सकते हैं।

श्रेणियाँ (Categories)

आप जब भी वेबसाइट कोई पोस्ट पब्लिश करते हैं तो उसे आप कैटेगरी में जोड़ते हैं। इसके लिए आप वर्डप्रेस एडिटर में जाकर Post – Categories ऑप्शन से डाटा को श्रेणियों में बांट सकते हैं।

टैग (Tags)

इससे आपको टैग लगाने की सुविधा मिलती है। यहां हमें एक बॉक्स उपलब्ध होता है। जो कि एक ऑप्शनल रुप है। इसको भी आप वर्डप्रेस एडिटर में जाकर Post – tags ऑप्शन के द्वारा उपयोग में ले सकते हैं।

वर्डप्रेस में कस्टम टैक्सोनॉमी कैसे बनाएं?

अगर आप भी अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में खुद से अपनी कस्टम टैक्सोनॉमी बनाना चाहते हैं तो वह भी आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं। कस्टम टैक्सोनॉमी को बनाने के लिए आपको वर्डप्रेस में प्लगइन की मदद लेनी होगी। या यूँ कहें कि वर्डप्रेस में कस्टम टैक्सोनॉमी तैयार करने के लिए प्लगइन की आवश्यकता होगी। इन प्लगइन बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं।

वर्डप्रेस में कस्टम टैक्सोनॉमी के लिए Plugin निम्न प्रकार हैं

1. कस्टम पोस्ट टाइप यूआई (Custom Post Type UI)

2. पॉड्स (Pods) – Custom Content Types and Fields

जिन दो प्लगइन के बारे में हम आपको बता रहें हैं आप इन प्लगइन की मदद से अपनी खुद की Custom Taxonomy बना सकते हैं।