Seven Wonders of the World in Hindi: जानें दुनिया के सात अजूबों के बारे में

0
726
7 wonders of the world in hindi
7 wonders of the world in hindi

7 Wonders of the World in Hindi | दुनिया के सात अजूबों की जानकारी – Seven Wonders of The World in Hindi

आज आप इस आर्टिकल में दुनिया में मौजूद सात अजूबों (Seven Wonders of the World in Hindi) के बारे में जानेंगे । इसके अलावा आप यह भी जानेंगे कि किस वजह से इन्हें सात अजूबों की इस सूचि में रखा गया है।

1. Taj Mahal (Agra, India)

2. Petra (Jordan)

3. The Roman Colosseum (Rome)

4. Christ the Redeemer Statue (Rio de Janeiro)

5. Chichen Itza (Yucatan, Mexico)

6. Machu Picchu (Peru)

7. Great Wall of China (China)

वर्ष 2000 में, स्विस फाउंडेशन ने 7 नए अजूबों का चयन करने के लिए New7Wonders नाम से एक अभियान की शुरूआत की, जिसमें वर्ष 2007 में एक विश्वव्यापी मतदान(वोट) के माध्यम से 7 अजूबों को विजेताओं के रूप में चुना गया। अब दुनिया के New7Wonders के तौर पर सात नए सिंबल ऑफ पीस (symbols of peace) का नया कैंपेन चला रहा हैं, जिसके लिए वोटिंग अभी भी हो रही है।

सर्वप्रथम वर्ष 1999 में 7 अजूबों को चुनने की पहल शुरू हुई थी। इस पहल की शुरुआत स्विट्जरलैंड देश से हुई और उसके लिए एक फाउंडेशन बनाया गया, इस फाउंडेशन ने एक नयी साइट तैयार करवाई, जिसमें दुनिया की 200 हेरिटेज साइट्स की लिस्ट तैयार की गई। इसके बाद इंटरनेट और मोबाइल के जरिए वोटिंग की गई। पुर्तगाल के लिस्बन में कैनेडियन स्विस बर्नार्ड वेबर के नेतृत्व में एक सर्वेक्षण के बाद 7 जुलाई 2007 को इन नए सात अजूबों की घोषणा की गई। जिसे New7Wonders Foundation द्वारा ज्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड में आयोजित किया गया था। इस विश्व में संगठन द्वारा इंटरनेट या फ़ोन के माध्यम से 100 मिलियन वोटिंग की गई थी।

World’s Seven Wonders Complete List in Hindi

यहां दुनिया के सात अजूबों की पूरी सूची है, जहां वे स्थित हैं और कुछ तथ्य हैं.

Taj Mahal (ताज महल)Agra, India1631-1653 में बनी मुग़ल बादशाह शाहजहाँ द्वारा अपनी पत्नी मुमताज़ की मृत्यु के बाद बनवाया गया सुंदर मकबरा है।
Petra (पेट्रा)Jordan12 ईसा पूर्व में निर्मित चट्टान को काटकर बनाया गया एक अद्भुत शहर है।
The Roman Colosseum
(रोमन कोलॉज़िअम)
Rome, Italyइसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे बड़े एम्फीथिएटर के रूप में भी नामित किया गया है।  यह 80 ईस्वी में रोमन साम्राज्य की पहली शताब्दी के दौरान फ्लेवियन सम्राटों द्वारा नियुक्त किया गया था।
Christ the Redeemer Statue
(क्राइस्ट द रिडीमर स्टैच्यू)
Rio de Janeiro, Brazil98 फीट (30 मीटर) लंबा है, और इसके किनारे 92 फीट (28 मीटर) चौड़े हैं।
Chichen Itza (चिचेन इत्ज़ा में पिरामिड)Yucatán, Mexicoचिचेन इट्ज़ा 600 ईस्वी में बनाया गया था। जहां हर साल 14 लाख पर्यटक घूमने आते हैं। चिचेन मेक्सिको के युकाटन राज्य में स्थित है।
Machu Picchu (माचू पिच्चु)Cuzco Region, Peruयह समुद्र तल से लगभग 8,000 फीट (2,430 मीटर) ऊपर है और 15 वीं शताब्दी के इंकान एस्टेट में सम्राट पचकट्टी के लिए बनाया गया था।
Great Wall of China (चीन की महान दीवार)Chinaयह 8,851.8 कि.मी. (5,500.3 मील) लंबी है. इसका निर्माण 7वीं शताब्दी से 16वीं शताब्दी के बीच किया गया था।

Taj Mahal – ताज महल

Situated inAgra, Uttar Pradesh
CountryIndia
Built-in1631–53
Built byEmperor Shah Jahan

ताजमहल आगरा, उत्तरप्रदेश, भारत में स्थित एक संगमरमर का मकबरा है और मुगल वास्तुकला का एक बेहतरीन उदाहरण भी है। इसे बादशाह शाहजहां (1628-58) ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था। जिनकी 1631 में अपने 14वें बच्चे को जन्म देने के बाद मृत्यु हो गई थी। उन्हीं के नाम पर इसका नाम ताजमहल रखा गया था। ऐसा माना जाता है कि ताजमहल का निर्माण उस समय के विशेषज्ञ वास्तुकारों के मार्गदर्शन में 20,000 कारीगरों द्वारा किया गया था।इसे बनाने में 15 साल लगे थे।

Petra – पेट्रा

Situated inMa’an Governorate
CountryJordan
Built in5th century BC
Built-inThe Nabataean

दक्षिण जॉर्डन में स्थित पेट्रा शहर की कलाकृति सात अजूबों में शामिल है। यह एक पुरातात्विक और ऐतिहासिक शहर है। इस नगर में चट्टानों को काटकर आर्किटेक्चर का निर्माण किया गया है साथ ही यहाँ जल निकासी की व्यवस्था भी है जिसके कारण यह नगर बहुत प्रसिद्ध है। इस शहर को रोज सिटी भी कहते है, क्योंकि यहां पत्थर को तराश कर बनाई गई कलाकृतियो का रंग लाल है। इसे लगभग 312 ईसा पूर्व बनाया गया था। यह जॉर्डन का मुख्य आकर्षण है, जहां प्रतिवर्ष कई पर्यटक घूमने जाते हैं। यहां के ऊँचे ऊँचे मंदिर आकर्षण का केंद्र है।. इसके अलावा यहां तालाब, नहरें भी हैं, जिन्हें बेहद व्यवस्थित तरीके से अच्छा बनाया गया है।

The Roman Colosseum – रोमन कोलॉज़िअम

Situated inRome
CountryItaly
Built incommissioned around A.D. 70-72
Built byEmperor Vespasian of the Flavian dynasty

यह रोम, इटली में स्थित है। इसे 72 AD से 80 AD के बीच बनाया गया था।अंडाकार आकार में बनी यह विशाल आकृति कंक्रीट और बालू से बनी थी।इसे फ्लेवियन एम्फीथिएटर के नाम से भी जाना जाता है। इसे 80 ईस्वी में वेस्पासियन के बेटे टाइटस द्वारा 100 दिनों के खेलों के लिए खोला गया था, जिसमें ग्लैडीएटोरियल कॉम्बैट और जंगली जानवरों की लड़ाई शामिल थी। यहां पर 50 हजार से 80 हजार लोग के बैठने की वय्वस्था हैं। यह करीब चौबीस हजार वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है।

Christ the Redeemer Statue – क्राइस्ट द रिडीमर स्टैच्यू

Situated inBuilt-in
CountryBrazil
Built in1922 – 31
Built byDesigned by sculptor Paul Landowski and built by engineer Heitor da Silva Costa in collaboration with Albert Caquot. Sculptor Gheorghe Leonida created the face

क्राइस्ट द रिडीमर स्टैच्यू या क्रिस्टो रेडेंटोर रियो डी जनेरियो में माउंट कोर्कोवाडो के ऊपर स्थित जीसस की एक आर्ट डेको-शैली की मूर्ति है। यह एक 130-फुट प्रबलित कंक्रीट-और-सोपस्टोन प्रतिमा है और इसे हेइटर दा सिल्वा कोस्टा (Heitor Da Silva Costa) द्वारा डिजाइन किया गया था। और इसे बनाने में अनुमानित $250,000 का खर्च आया था, जिनमें से अधिकांश की पूर्ति दान के माध्यम से की गई थी। इस प्रतिमा का निर्माण 1922 में शुरू हुआ था, इसका वजन लगभग 635 मीट्रिक टन है और यह रियो शहर में 700 मीटर (Meter) ऊंची कोर्कोवाडो (Corcovado) की पहाड़ी पर उपस्थित है। यह पूरे विश्व भर में ईसाई धर्म का एक बड़ा प्रतीक है।

Chichen Itza –चिचेन इत्ज़ा

Situated inYucatán
CountryMexico
Built in5th-13th century
Built-inMaya-Toltec civilization

चिचेन इत्ज़ा (Chichen Itza) मेक्सिको में स्थित एक बहुत प्राचीन माया मंदिर है। इसे 600 ईस्वी में बनाया गया था। यह मेक्सिको में युकाटन (Mexico) राज्य में स्थित है। शहर के खंडहरों में माया सभ्यता के बहुत से धार्मिक मंदिर हैं, चिचेन इट्ज़ा में स्थित माया मंदिर है जो की लगभग 5 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। कुकुलकन मंदिर में सीढ़ियां हैं, जो प्रतिदिन सौर कैलेंडर में एक है। यहां हजारों स्तंभों का हॉल, कैदियों का खेल का मैदान, कुकुलकन का पिरामिड, चक मूल का मंदिर आदि भी स्थित हैं।

Machu Picchu – माचू पिच्चु

Situated inCusco Region, Urubamba Province, Machupicchu District
CountryRepublic of Peru
Built inThe construction is believed to be started in 1450–1460
Built-inIncan Empire

दक्षिण अमेरिका के पेरू में स्थित माचू पिच्चु (Machu Picchu) एक ऊँची छोटी पर स्थित शहर हुआ करता था. इंका सभ्यता 15वीं शताब्दी के दौरान समुद्र तल से 2430 मीटर की ऊंचाई पर माचू पिच्चु में रहा करती थी। यह शहर इतनी ऊंचाई में कैसे बसा यह सोचने का विषय है और यही इसे दुनिया का सातवां अजूबा बनाता है। रातत्वविदों का मानना ​​है कि माचू पिच्चु को राजा पचाकुती ने 1400 के आसपास बनवाया था। यहां उनके शासक रहते थे, उस वक्त वहां इंका जाया करते थे। स्पेन ने 100 साल बाद इस पर विजय प्राप्त की और इसे वैसे ही छोड़ दिया गया। उन्हें इस जगह से ज्यादा लगाव नहीं था। जिसके बाद इसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं रहा और जिससे की यहां रहने वाली सभ्यता भी नष्ट होती गई।

इसके साथ ही यह जगह भी धीरे-धीरे घूम हो गई, लेकिन वर्ष 1911 में अमेरिकी इतिहासकार हीराम बिंघम (Hiram Bingham) ने इसकी खोज की, और इसे दुनिया के सामने लाए। 1983 में यूनेस्को (UNESCO) ने इसे दुनिया में विश्व धरोहर के रूप में घोषित किया था। यहां इंका सभ्यता की कलाकारी आज भी देखी जा सकती है, ऐसी कई चीजें आज भी वहां मौजूद हैं, जो उन्हीं के द्वारा बनाई गई थीं। माचू पिच्चु (Machu Picchu) पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है, बहुत से लोग इसे देखने के लिए आते जाते रहते हैं।

Great Wall of China – चीन की दिवार

Situated inStretches Across North China from East to West
CountryChina
Built inconstruction started in 7th century BC
Built-inconstruction started in the 7th century BC

चीन की यह विशाल दीवार लगभग 5,500 मील (8,850 km) लम्बी है. इसके इसकी लंबाई को लेकर एक विवाद है, क्योंकि चीन का दावा है कि इसकी लंबाई 13,170 मील (21,200 km) है। इसका निर्माण 7वीं सदी में शुरू हुआ था और 16वीं सदी के बीच जाकर पूरा हुआ था। इसको बनाने में मिट्टी, पत्थर, ईंट, लकड़ी और अन्य सामग्री को मिलाकर किया गया था। यह दीवार (Wall) 35 फीट ऊंची है। बताया जाता है कि इसके निर्माण में 20 से 30 लाख मजदूरों की मेहनत लगी होगी। इस शानदार अजूबे के पीछे का एजेंडा रक्षा (Defence), सीमा नियंत्रण (Border Control), सिल्क रोड व्यापार पर कर्तव्यों के प्रवर्तन और उस समय के व्यापार और उत्प्रवास के नियमन से संबंधित था।

Seven Wonders of the Ancient World – प्राचीन विश्व के सात अजूबे

नीचे दी गयी सूची में दुनिया के क्लासिक 7 अजूबे हैं, जो “प्राचीन विश्व के सात अजूबों” के रूप में जाने जाते हैं। जिनके बारे में भी आपको मालूम होना चाहिए।

1. ओलंपिक में ज़ीउस की मूर्ति (Statue of Zeus at Olympia)
2. गीज़ा के महान पिरामिड (Great Pyramid of Giza)
3. अलेक्जेंड्रिया का प्रकाश स्तंभ (Lighthouse of Alexandria)
4. बेबीलोन के हेंगिंग गार्डेन (Hanging Gardens of Babylon)
5. इफिसुस में आर्टेमिस का मंदिर (Temple of Artemis at Ephesus)
6. हल्लीकार्सास में समाधि (Mausoleum at Halicarnassus)
7. रोड्स का कॉलॉसस (Colossus of Rhodes)

Seven Wonders of the World FAQ

7 Wonders of the World किस-किस देश में मौजूद हैं ?

दुनिया के 7 अजूबे अलग-अलग देशों में मौजूद हैं जैसे कि – भारत, मेक्सिको, इटली, चीन, ब्राज़ील, पेरू और जॉर्डन में स्थित हैं।

7 अजूबे (7 Wonders of the World) कौन-कौन से हैं ?

दुनिया के 7 अजूबों के नाम हैं, ताजमहल, पेट्रा, रोमन कोलॉज़िअम, क्राइस्ट द रिडीमर स्टैच्यू, चिचेन इत्ज़ा, माचू पिच्चु और चीन की दीवार आदि।

दुनिया का सबसे पुराना सातवां अजूबा कौन-सा है?

गीज़ा पिरामिड को 7 अजूबों की सूचि में सबसे पुराना अजूबा माना गया है।