कंप्यूटर क्या है?

0
765

देखा जाए तो वर्तमान समय में दुनिया भर में कंप्यूटरों का इस्तेमाल अधिक से अधिक होने लगा है। क्योंकि आज हर कोई इन कंप्यूटरों द्वारा स्मार्ट कार्य करना पसंद करता है। इन कंप्यूटरों को हम या आप आज लगभग सभी कार्यक्षेत्रों में देखते हैं और वैसे भी इस आधुनिक युग को कंप्यूटर का युग भी कहा जाता है। इन कंप्यूटरों का इस्तेमाल शिक्षा क्षेत्र में, बैंको में, औद्योगिक क्षेत्र में, अंतरिक्ष कार्यों में, रेलवे स्टेशन, एरपोर्ट, फिल्म निर्माण आदि जगहों पर किया जाता है।

कंप्यूटर क्या है? (What is Computer in Hindi)

computer kya hai
computer kya hai

Computer एक स्वचालित तथा निर्देशों के अनुसार कार्य करने वाली Electronic Device है जिसमें किसी भी Data को प्राप्त (Receive) करने, संगृहीत (Store) तथा Process करने की छमता होती है। इस आधार पर कंप्यूटर मशीन घंटों का कार्य बस कुछ ही पलों में कर सकता है।

Accepts DataInput
Processes DataProcessing
Produces OutputOutput
Stores ResultsStorage

यूजर द्वारा किये गए Input Data को यह इलेक्ट्रॉनिक यंत्र अपनी कार्य क्षमता के हिसाब से Data की प्रोसेसिंग कर यूजर को Output उपलब्ध कराता है। आप कंप्यूटर में बड़ी से बड़ी कैलकुलेशन, पेपर कार्य, डिजाइनिंग कार्य आदि को जल्दी और सुरक्षित रूप तक कर पाते हैं।

COMPUTER शब्द को अंग्रेजी भाषा के “COMPUTE” से लिया गया है। जिसका हिंदी में अर्थ “गणना करना” होता है। अर्थात, ऐसा यंत्र जो गणना करने योग्य हो। वर्तमान में गणना तक सिमित न रहकर यह भिन्न-भिन्न कार्य क्षेत्रों तक पहुंच चुका है।

कंप्यूटर हमारे जीवन का अतिमहत्वपूर्ण हिस्सा इसलिए भी है। क्योंकि कंप्यूटर सूक्ष्म समय में अधिक तीव्र गति से गणनाएं और याद रखने की शक्ति से पूर्ण है। यह इलेक्ट्रॉनिक यंत्र में उच्च संग्रह क्षमता (High Storage Capacity), शुद्धता (Accuracy), स्वचालन (Automation), गति (Speed), क्षमता (Capacity), विश्वसनीयता (Reliability), खूबियां शामिल हैं।

कंप्यूटर का फुल फॉर्म (Computer Ka Full Form)

Computer का फुल फॉर्म “Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research” होता है।

कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?

कंप्यूटर को हिंदी में अभिकलक यंत्र (Programmable Machine) और संगणक (SANGANAK) कहते हैं।