आईपीएस (IPS) की तैयारी कैसे करें? – जानें,आईपीएस ऑफिसर कैसे बनें?

0
693

यदि आपके मन में भी एक आईपीएस ऑफिसर बनने की चाह है और एक पुलिस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। तो, फिर आपको सबसे पहले यह मालूम होना चाहिए, कि IPS ki taiyari kaise karen? अर्थात एक आईपीएस अधिकारी बनाने के लिए योग्यता, परीक्षा, पाठ्यक्रम, सैलरी आदि की पूरी जानकारी होना आवश्यक है। इसलिए हम आपको आज इस लेख द्वारा बताएँगे कि IPS अधिकारी कैसे बनें? और आईपीएस बनने के लिए आपको किन-किन बातों का मुख्य ध्यान रखना चाहिए।

आईपीएस कौन होते हैं?

आईपीएस (IPS) ‘भारतीय पुलिस सेवा’ या यूं कहें, कि आईपीएस एक उच्च वर्ग पुलिस अधिकारी रैंक की पोस्ट होती है। इनका कार्य देश की आंतरिक सुरक्षा करने का होता है। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को सिविल सर्विस एग्जाम उत्तीर्ण करना होता है। आईपीएस पद के लिए हर साल आवेदन मांगे जाते हैं और इस परीक्षा को कराने का जिम्मा UPSC (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION) का होता है।

भारत में पुलिस सेवा की शुरुआत ब्रिटिश राज समाप्त होने के ठीक एक वर्ष बाद यानि कि 1948 में गयी थी। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) को हम “भारतीय शाही पुलिस” के नाम से भी जानते हैं। यह आईपीएस अधिकारी केंद्र सरकार के अलावा राज्यों में दोनों जगहों पर कार्यरत होते हैं। आईपीएस (IPS) अधिकारी एक प्रशासनिक अधिकारी होता है। एक आईपीएस ऑफिसर का मुख्य कार्य कानून व्यवस्था को बनाये रखना है और आईपीएस जिले में पुलिस विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता है।

आईपीएस बनने के लिए योग्यता

शैक्षिक योग्यता

आईपीएस अधिकारी बनाने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुका हो। वे सभी अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, जो अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके हैं। अर्थात जिनका अंतिम परीक्षा परिणाम आना है।

आयु

आईपीएस अधिकारी बनने के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए है। सामान्य श्रेणी में अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष, ओबीसी के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष और एससी/एसटी के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए।

शारीरिक मापदंड

लम्बाई

पुरुष उम्मीदवार की लिए लम्बाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 160 सेंटीमीटर तय है। जबकि, महिला उम्मीदवार के लिए लंबाई 150 सेंटीमीटर आवश्यक है तथा आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 145 सेंटीमीटर तय है।

सीना 

पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 84 सेंटीमीटर तय की गई है और महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 79 सेंटीमीटर तय है।

दृष्टि

अच्छी आंखों के लिए आई साइट 6/6 या 6/9 दूर दृष्टि और कमजोर आंखों के लिए आई साइट 6/12 या 6/9 होना चाहिए।

Note: ऊपर दी गयी जानकारी को यूपीएससी (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर आईपीएस विज्ञापन में अवश्य चेक कर लें।

आईपीएस ऑफिसर कैसे बने?

IPS kaise baneभारतीय पुलिस सेवा (IPS) भारत में सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवाओं में से एक है। आईपीएस भारत में अपराधों को रोकने, कानून और व्यवस्था बनाए रखने और देश में सार्वजनिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपको सर्वप्रथम संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित आईपीएस परीक्षा को पास करना होगा। चयन प्रक्रिया में निम्न परीक्षा शामिल हैं –

1. लिखित परीक्षा

2. शारीरिक दक्षता परीक्षा

3. साक्षात्कार

4. चिकित्सा परीक्षा

आप इन सभी परीक्षाओं को पास कर लेते हैं और आईपीएस पद के लिए चुने जाते हैं। तब आपको मसूरी, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी और बाद में हैदराबाद में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। यह ट्रेनिंग चयनित उम्मीदवार को अपने कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करता है।

आईपीएस की तैयारी कैसे करें? (IPS ki taiyari kaise karen?)

अगर आपने भी अपने मन में आईपीएस बनने की ठानी है और एक आईपीएस अधिकारी बन कर देश व समाज की सेवा करना चाहते हैं, तो आपको भी सिविल सर्विसेज के लिए गहन अध्ययन करने की आवश्यकता है। सिविल सर्विसेज के जरिये ही उम्मीदवारों को छांटकर देश के उच्च प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियां की जाती है।

IPS ki taiyari kaise karen
IPS ki taiyari kaise karen

यदि आप भी आईपीएस बनकर देश की इस उत्कृष्ट सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं तो आपको इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होगा | पर ध्यान रहे मेरिट लिस्ट पर निर्भर है, कि आप आईएएस अधिकारी बनेंगे या आईपीएस अधिकारी। तो चलिए फिर आपको बताते हैं, कि आईपीएस अधिकारी बनने के लिए आप आईपीएस की तैयारी कैसे शुरू करें?

यदि आप निम्न चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करते हैं, तो आप भी आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं। 

1. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें

सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

2. स्नातक पूरी करें

12वीं करने के बाद आप किसी भी इच्छुक विषय (जिस विषय में आपकी पकड़ अच्छी हो) में अपनी स्नातक पूरी करें। यूपीएससी परीक्षा के लिए आपका डिग्री धारक होना अतिआवशयक है, फिर चाहे आपने रेगुलर की हो या डिस्टेंस लर्निंग से।

3. यूपीएससी (UPSC) परीक्षा के लिए आवेदन करें

आप यूपीएससी (UPSC) परीक्षा के लिए आवेदन इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष एक बार आयोजित की जाती है। यह परीक्षा तीन स्तरों में कराई जाती है।

प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims Exam)

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

इंटरव्यू (interview)

4. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास करें

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपको यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को पास करना होगा। यहां आपसे सामान्य अध्ययन व सीसैट के 2 पेपर पूछे जायेंगे। यह परीक्षा स्क्रीनिंग परीक्षा है अर्थात इस परीक्षा में आने वाले अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जायेंगे।

5. यूपीएससी मुख्य परीक्षा पास करें

प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में बुलाया जायेगा।आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा को पास करना है। यहां आपसे सामान्य अध्ययन, निबंध से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों को मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाता है। यह मुख्य परीक्षा आपके आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए बेहद खास है।

6. इंटरव्यू पास करें

प्रीलिम्स परीक्षा और मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को यूपीएससी द्वारा इंटरव्यू या साक्षात्कार को क्लियर करना होगा। इस साक्षात्कार में अंकों को भी मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाता है। यहीं से आपकी रैंक भी बनायीं जाती है।

7. LBSNAA में ट्रेनिंग पूरी करें

आपको यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास करने के बाद आईपीएस की ट्रेनिंग के लिए LBSNAA, मसूरी में इंडक्शन ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा। इसके बाद आपको हैदराबाद, सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग लेनी होगी। अब आपकी आईपीएस रैंक के आधार पर ही आपको कैडर और पद सौंपा जायेगा।

IPS Syllabus In Hindi – आईपीएस सिलेबस

IPS Syllabus In Hindi – आईपीएस के सिलेबस को दो भागों में बाँटा गया है –

1. आईपीएस प्रीलिम्स सिलेबस

2. आईपीएस मेन्स सिलेबस

आईपीएस प्रीलिम्स सिलेबस

पेपर I (सामान्य अध्ययन – I) का Syllabus1) भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और भारत का इतिहास
2) राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
3) पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव-विविधता और जलवायु पर सामान्य मुद्दे
4) भारतीय और विश्व भूगोल- भारत और विश्व का भौतिक, आर्थिक भूगोल, सामाजिक
5) आर्थिक और सामाजिक विकास – सामाजिक क्षेत्र की पहल, गरीबी, सतत विकास, समावेश, जनसांख्यिकी, आदि
6) भारतीय राजनीति और शासन – संविधान, सार्वजनिक नीति, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, अधिकार मुद्दे, आदि
7) सामान्य विज्ञान
पेपर II (CSAT / सामान्य अध्ययन – II) का Syllabus1) समझ
2) सामान्य मानसिक क्षमता
3) पारस्परिक कौशल और संचार कौशल
4) तार्किक तर्क, समस्या-समाधान और विश्लेषणात्मक क्षमतानिर्णय लेने
5) बुनियादी संख्यात्मकता

आईपीएस मेन्स सिलेबस

पेपर A (आधुनिक भारतीय भाषाएँ)सटीक लेखन उपयोग, शब्दावली लघु निबंध अंग्रेजी से भारतीय भाषा में अनुवाद, दिए गए अंशों की समझ
पेपर B (अंग्रेजी)शब्दावली लघु निबंध, सटीक लेखन उपयोग और दिए गए अंशों की समझ

आईपीएस ऑफिसर की सैलरी (Salary) व सुविधाएं (facilities)

भारत में आईपीएस ऑफिसरों को शुरूआती मासिक वेतन 56,100 रुपये मिलता है। इसके अलावा डीए, एचआरए आदि अतिरिक्त शामिल हैं। आईपीएस ऑफिसरों को 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के बाद मिलने वाला वेतन नीचे सरणी में दिया गया है। इनकी वरिष्ठता के साथ ही सैलरी व भत्तों में भी बढ़ोतरी होती रहती है।

Rank7th Pay Commission Pay Scale
Director General of Police2,25,000.00 INR
Additional Director General of Police2,05,400.00 INR
Inspector General of Police1,44,200.00 INR
Deputy Inspector General of Police1,31,100.00 INR
Senior Superintendent of Police78,800.00 INR
Additional Superintendent of Police67,700.00 INR
Deputy Superintendent of Police56,100.00 INR

आईपीएस ऑफिसर से सम्बंधित प्रश्न व उत्तर

Q. भारत की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी कौन थी?

Ans. भारत की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी थी, जो 1972 में आईपीएस में शामिल हुईं थी।

Q. आईपीएस का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans. आईपीएस का फुल फॉर्म (IPS Full Form in Hindi): – इंडियन पुलिस सर्विस (Indian Police Service) होता है।

Q. आईएएस के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?

Ans. UPSC (यूपीएससी) सिलेबस को ध्यान में रखते हुए और इनके विषयों को देखते हुए आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए सबसे अच्छी डिग्री B.A (बैचलर ऑफ आर्ट्स) है।