(Mr. Indian Hacker) दिलराज सिंह रावत कौन हैं, जीवन परिचय (Dilraj Singh Rawat Biography, Net Worth)

0
1831

दिलराज सिंह रावत कौन हैं, जीवन परिचय, मिस्टर इंडियन हैकर, नेटवर्थ, परिवार, शिक्षा, योग्यता, जाति, धर्म (Dilraj Singh Rawat, Caste, Age in Hindi, Education, Qualification, Family, Net Worth, Monthly Income, Contact Number, girlfriend, Wife, Wikipedia) मिस्टर इंडियन हैकर का जीवन परिचय

इस आर्टिकल में हम आपको भारत के उभरते Experiment YouTuber के बारे में बताने वाले हैं और जो लोगों के बीच Mr. Indian Hacker के नाम से भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत प्रसिद्ध हैं। यह Experiment Category में आने वाले इंडिया के प्रथम दर्जे के ऐसे यूटूबर हैं, जिनके 25 Million से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। यह अपनी हर वीडियो में कुछ नया और रचनात्मक करने का पूरा प्रयास करते हैं। इसी वजह से लोग इनकी विडोज़ को अधिक से अधिक देखना पसंद करते हैं। यह अपनी टीम के सदस्यों के साथ मिलकर Creative Experiments करते हैं। अगर आप भी Experiments Videos देखना पसंद करते हैं और ऐसे YouTuber के बारे में जानना चाहते हैं, तो फिर आपको भी Mr. Indian Hacker के जीवन परिचय के बारे में पूरी जानकारी जाननी चाहिए।

Mr. Indian Hacker Biography in Hindi
Mr. Indian Hacker Biography in Hindi

मिस्टर इंडियन हैकर का जीवन परिचय (Mr. Indian Hacker Biography in Hindi)

नाम (Name) / Real Nameदिलराज सिंह रावत (Dilraj Singh Rawat)
उपनाम (Nick Name)मिस्टर इंडियन हैकर (Mr. Indian Hacker)
उम्र (Age)27 वर्ष (2023 के अनुसार)
जन्म तिथि (Date of Birth)8 – January – 1996
जन्म स्थान ( Birth Place)अजमेर, राजस्थान,भारत
वर्तमान स्थान (Current Location)  अजमेर, राजस्थान,भारत
व्यवसाय (Profession)  यूटूबर (YouTuber)
धर्म (Religion)हिन्दू (Hindu)
जाति (Caste)राजपूत (Rajput)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय (Indian)
शिक्षा (Education)ग्रेजुएशन (Graduation)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित (Married)
ऊंचाई (Height)5′ 5″ फीट-इंच (feet-inches)
वजन (Weight) लगभग63 किग्रा (63 kg approx.)
पॉपुलरटीएक्सपेरिमेंट्स वीडियोस (Experiments Videos)

Mr. Indian Hacker Early Life and Career

भारत के एक्सपेरिमेंट्स वीडियोस क्रिएटर Dilraj Singh Rawat (Mr. INDIAN HACKER) का जन्म 8 जनवरी 1996 भारत के राज्य राजस्थान के अजमेर में हुआ था। एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। इनका पूरा नाम दिलराज सिंह राजपूत है। दिलराज सिंह (Mr. Indian Hacker) को बचपन से ही पढ़ाई के साथ ही Experiments करने में भी अधिक रूचि थी।

लेकिन, देखते ही देखते वह अपना अधिक से अधिक समय Experiments में देने लगे। दिलराज सिंह रावत अपनी इस रूचि को दुनिया के सामने लाना चाहते थे। इसके चलते उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर 21 June 2012 में एक यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम इन्होंने “Mr. INDIAN HACKER” रखा। इस यूट्यूब चैनल पर उन्होंने अपनी पहली वीडियो 24 जनवरी 2017 को अपलोड की थी। इस वीडियो का शीर्षक “How to open a lock without key” था और उन्हें इस वीडियो पर शुरुआत में मात्र 300 व्यूज (लगभग) मिले।

इसके बाद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल Mr. INDIAN HACKER पर लगातार बहुत सी एक्सपेरिमेंटल वीडियो अपलोड किए और देखते ही देखते इस चैनल पर 1 वर्ष में 1 मिलियन (दस लाख) सब्सक्राइबर्स हो गए। इसके बाद से ही लोग उन्हें Mr. INDIAN HACKER के नाम से बुलाने लगे। वर्ष 2018 में Mr. INDIAN HACKER को भारत के प्रसिद्ध TV Show “India’s Got Talent” में जाने का भी मौका मिला। इस TV Show में भी इन्होंने अपने Experiments से वहां बैठे जजों को खूब इम्प्रेस किया। उनकी लगातार एक्सपेरिमेंटल वीडियो की वजह से सब्सक्राइबर्स की संख्या दिन पर दिन बढ़ती चली गयी और आज उनके इस चैनल पर 29.7 मिलियन (Jan 2023 के अनुसार) सब्सक्राइबर्स हैं।

Mr. Indian Hacker Education

मिस्टर इंडियन हैकर ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अजमेर (राजस्थान) से प्राप्त की और इसके बाद अपनी पढ़ाई को निरंतर जारी रखते हुए सम्राट पृथ्वीराज गवर्मेंट कॉलेज, अजमेर (राजस्थान) से ग्रेजुएशन पूरा किया।

Mr. Indian Hacker Family, Wife & Girlfriend

Mr. INDIAN HACKER (दिलराज सिंह रावत) का जन्म अजमेर (राजस्थान) शहर के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। इनका धर्म हिन्दू और जाति राजपूत है। दिलराज शादीशुदा जीवन में हैं। लेकिन, वह अपनी निजी जीवन के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताते हैं। जानकारी मिलने पर आपको अवश्य बताया जायेगा।

रिश्तानाम
माता का नामज्ञात नहीं
पिता का नामज्ञात नहीं
बहन का नामज्ञात नहीं
भाई का नामज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थितिशादीशुदा (Married)
वाइफज्ञात नहीं
गर्लफ्रेंडज्ञात नहीं
बच्चेंज्ञात नहीं

Mr. Indian Hacker Age, Height and Wieght

उम्र (Age)27 वर्ष (2023 के अनुसार)
लम्बाई (Height)5′ 5″ फीट-इंच (feet-inches)
वजन (Weight)63 किलोग्राम
बालो का रंग (Hair color)काला (Black)
आखों का रंग (Eye color)काला (Black)
त्वचा का रंग (Skin Color)गोरा (Fair)

Mr. Indian Hacker’s favorite things

पसंदीदा खाना (Favorite Food)दाल बाटी चूरमा (Dal Baati Churma)
पसंदीदा अभिनेत्री (Favorite Actress)मलाइका अरोरा, मधुरीदीक्षित (Malaika Arora, Madhuri Dixit)
पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor)आमिर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय कुमार (Aamir Khan, Nawazuddin Siddiqui and Akshay Kumar)
पसंदीदा गायक (Favorite Singer)उदित नारायण, कुमार सानू (Singer Udit Narayan, Kumar Sanu)
पसंदीदा  रंग (Favorite Color)सफेद, नीला और काला (White, Blue and Black)
पसंदीदा क्रिकेटर (Favorite Cricketer)विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर (Virat Kohli and Sachin Tendulkar)

Mr. Indian Hacker YouTube channel

यहीं अगर हम इनके यूट्यूब चैनल की बात करें, तो दिलराज सिंह रावत के कुल 5 यूट्यूब चैनल हैं। इनके चैनलों के बारे हम आपको नीचे बता रहे हैं।

1. Mr. Indian Hacker

2. DILRAJ SINGH

3. MR. TITANIUM

4. MR. INDIAN HACKER shorts

5. MR. INDIAN HACKER Vlogs

Mr. Indian Hacker YouTube Channel

यह दिलराज सिंह रावत का मुख्य यूट्यूब चैनल है, या यूँ कहें कि इनका यह प्रथम यूट्यूब चैनल है। यह चैनल Jun 21, वर्ष 2012 में क्रिएट किया गया था। यहां इन्होंने अपनी पहली वीडियो 24 जनवरी 2017 को अपलोड की थी। जिसका मुख्य Tittle था “How to open a lock without key” इस वीडियो को उस समय लगभग 300 व्यूज मिले थे। 

इन चैनल पर वह अपने एक्सपेरिमेंटल वीडियो अपलोड करते हैं। यह चैनल इतनी तेजी से बढ़ने लगा की 0 से 1 मिलियन और 10 मिलियन से 20 मिलियन कब हो गए पता ही नहीं चला। अपने हुनर और मेहनत के दम पर दिलराज भाई इस यूट्यूब चैनल को आज यहाँ तक लाने में सफल हो पाए है। वर्तमान में इस यूट्यूब चैनल (Mr. Indian Hacker) पर 29.7 मिलियन (Jan 2023 के अनुसार) सब्सक्राइबर्स हैं। इन चैनल पर वह अपने एक्सपेरिमेंटल वीडियो अपलोड करते, जो कि अभी तक 874 वीडियोस (जनवरी 2023) अपलोड हो चुके हैं।

Dilraj Singh YouTube Channel

दिलराज सिंह से अपने इस यूट्यूब चैनल की शुरुआत Aug 4, 2017 को की थी। इस यूट्यूब चैनल पर अभी तक 2.82M subscribers (जनवरी 2023 तक) हो चुके हैं। इस चैनल को शुरू करने के पीछे उद्देश्य केवल यह है, कि Mr. INDIAN HACKER चैनल से जुड़े सब्सक्राइबर्स को उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में जानकारियाँ मिले।

Mr. TITANIUM YouTube Channel

दिलराज सिंह (मिस्टर इंडियन हैकर) का यह तीसरा यूट्यूब चैनल है। जिसकी शुरुआत इन्होंने May 12, 2020 में की थी। इस चैनल पर यह unboxing की वीडियोस अपलोड करते रहते हैं। इस चैनल पर अभी तक उनके 1.31M subscribers (जनवरी 2023 तक) हो चुकें हैं।

Mr. Indian Hacker shorts

यह MR. INDIAN HACKER का चौथा यूट्यूब चैनल है। इस चैनल पर वह अपनी एक्सपेरिमेंटल वीडियो के शॉर्ट रूप में अपलोड करते रहते हैं। MR. INDIAN HACKER shorts चैनल की शुरुआत उन्होंने Mar 31, 2021 में की थी। अगर इस चैनल के subscribers की बात करें, तो यहां पर जनवरी 2023 तक 3.55M subscribers हैं। 

Mr. Indian Hacker Vlogs

MR. INDIAN HACKER Vlogs की शुरुआत May 17, 2019 में की थी। यहां पर वह अपने जीवन से सम्बंधित vlogs बनाकर अपलोड करते रहते हैं। इस चैनल पर भी काफ़ी अच्छे subscribers हो चुके हैं। अभी तक (जनवरी 2023) 1.84M subscribers हैं।

Mr. Indian Hacker Monthly Income, Total Net Worth

दिलराज सिंह रावत उर्फ़ मिस्टर इंडियन हैकर की आय स्रोत की बात करें, तो इनकी कमाई का मुख्य स्रोत YouTube है। यह अपने सभी चैनलों से प्रतिमाह 15 से 25 लाख रूपये (अनुमानित) कमाते हैं। अगर इनकी कुल नेट वर्थ की बात करें, तो आपको बता दें कि Mr. INDIAN HACKER के पास लगभग 7 से 8 करोड़ रुपये है।

Mr. Indian Hacker Lifestyle and Car Collection

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुकें हैं, कि दिलराज सिंह रावत (Mr. INDIAN HACKER) का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ है। वह शुरू से ही सादा जीवन जीना पसंद करते हैं। अगर दिलराज सिंह के कार कलेक्शन की बात करें, तो इनके पास Audi Q7, Honda Verna और Toyota Fortuner जैसी कारों का कलेक्शन मौजूद है।

Mr. Indian Hacker Social Accounts

Instagram accountDilraj Singh Rawat
facebook accountMr. Indian Hacker
Twitter accountMR_INDIANHACKER
Youtube accountMr. Indian Hacker