Mobile Se Blogging Kaise Kare: अगर आप भी मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने की सोच रहे हैं। परन्तु आप के पास न तो कोई कंप्यूटर है और न ही कोई लैपटॉप या टेबलेट, फिर भी आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। हम आज आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे कि Mobile की मदद से Blogging कैसे करें? जो लोग यह सोचते हैं कि Blogging सिर्फ़ Computer या Laptop के द्वारा ही संभव है तो वह बिल्कुल ही गलत हैं। यहां हम आपको 100% तरीके से मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करें?
अब कुछ लोगों के मन में यह प्रश्न भी उठ रहा होगा, कि या तो कोई Blogging App होगा या फिर कोई WordPress App तो वह बिल्कुल गलत सोच रहे हैं। हमारे द्वारा बताई गई इस ट्रिक से आप एक दम कंप्यूटर की तरह से ब्लॉग को Customization और ब्लॉग पोस्ट लिख पायेंगे। चलिए फिर जानते हैं, उस पूरी प्रोसेस के बारे में मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करें?
क्या हम मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं?
जी हां, दोस्तों यह बात सच है। आप भी मोबाइल से Blogging कर सकते हैं। बस आपको यह समझना होगा कि ब्लॉग्गिंग करने के लिए कोई लैपटॉप या कोई कंप्यूटर जरुरी नहीं है। अगर जरुरी है तो किसी इनपुट और उससे जुड़ा कोई डिवाइस फिर चाहें वह आपका मोबाइल फोन (एंड्राइड) ही क्यों न हो। आपका Android Mobile बस इंटरनेट से जुड़ा होना चाहिए। क्योंकि ब्लॉग्गिंग करते समय आपका जो भी डाटा है, वह सब सर्वर पर ही Load होगा न कि आपके अपने Android Mobile में। आपको केवल अपने मोबाइल फोन से उसे कंट्रोल करना है।
कैसे बनायें Blogging के लिए अपने मोबाइल को कंप्यूटर?
आपको सबसे पहले इन दो एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा।
1. UserLAnd
2. VNC Viewer
जब यह Install हो जाये तो इस पहले वाले ऐप (UserLAnd) को ओपन करें। जैसे ही आप इस ऐप को ओपन कर लेंगे तो वहां आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देने लग जायेंगे।
अब इस ऐप्प्स में से आपको ऐप सेक्शन (App Section) को ढूढ़ना होगा और इसके बाद आप क्लिक कर देंगे। अब ऐप आप से कुछ Permision मागेगा आप उसे Allow कर देंगे। अब आपको एक अपना User Name का पासवर्ड और एक VNC पासवर्ड क्रिएट करना होगा।
UserLAnd Username और Password create करें
सर्वप्रथम आप यहां User Name में सभी small लेटर का प्रयोग करें और अंत में एक नंबर भी अवश्य जोड़ दें।
अब आपको यहां ध्यान यह रखना है कि Password और VNC Password एक जैसे ही रखे, जो कि 8 अंकों का होना चाहिए। इस पासवर्ड को आप नोट अवश्य कर लें ताकि आप भूल न पाएं। इसके बाद आपको नीचे दिए हुए continue बटन पर क्लिक करना है। आप जैसे इस पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया टैब ओपन हो जायेगा।
जहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। उसमें से आपको VNC के ऊपर क्लिक करना है तथा नीचे दिए हुए कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको एक पॉपअप के माध्यम से बताया जायेगा। कि अभी आपके एंड्राइड मोबाइल फ़ोन के अंदर 80एमबी की एक फाइल डाउनलोड होने वाली है और आपका मोबाइल फ़ोन Wifi से कनेक्ट नहीं है। डाटा आपके Sim Data से काटा जायेगा। आपको इसे कंटिन्यू करना है। आप जैसे ही continue करेंगे, वैसे ही वह फाइल Download होना शुरू हो जाएगी। यहां आपको बस थोड़ा सा इंतजार करना होगा।
UserLAnd File System Download
जैसे ही वह डाउनलोड फाइल पूरी हो जाएगी ठीक तब आपके सामने Setting Up फाइल सिस्टम दिखाई देगा। यहां आपको कुछ भी नहीं करना है। बस कुछ ही पलों में यह फाइल सिस्टम खुद व खुद सेटिंग हो जाएगी। यहां पर आपको 10 से 15 मिनट तक का समय लग सकता है।
प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आप ओटोमैटिक रूप से VNC Viewer पर आ जायेंगे। जो हमने शुरुआत में ही डाउनलोड कर रखा था। इसके बाद आपको OK बटन के ऊपर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। यहां आपको नए पेज की दाहिनी तरफ ऊपर की ओर एक OK का बटन दिखेगा। आपको उस OK बटन पर क्लिक करना है। अब आपको यहां पर VNC पासवर्ड को डालना है। जो कि पहले हमने बनाया था
पासवर्ड के बाद VNC Start
अब इतना होने के बाद ऊपर continue बटन के ऊपर क्लिक कर देना है। आप देखेंगे कि VNC Viewer के अंदर सिस्टम लोड होआ शुरू हो जायेगा। पॉपअप पेज आने पर उसे Skip करें और उसके पीछे की ओर देखने पर आपको सिस्टम काम करता हुआ नजर आएगा।
VNC क्रिएट सिस्टम
आप Skip बटन पर क्लिक करने के बाद आपको 15 से 20 मिनट तक इंतजार करना होगा। ताकि प्रोसेस आसानी से पूरी हो जाये। लेकिन आपको पीछे चल रहे प्रोसेस पर बिल्कुल भी क्लिक नहीं करना है। आप देखेंगे कि सभी कार्य ऑटोमैटिक रूप से हो रहे हैं और आपको कुछ नहीं करना है।
थोड़ी देर इंतजार करने के बाद, जब तक वह पूरी तरीके से Download नहीं हो जाता। जिन लोगों के पास अपना Computer या Laptop नहीं है। अर्थात वह इन प्रक्रिया द्वारा कंप्यूटर का वातावरण बना सकते हैं। यह सिस्टम पूरा कम्पलीट हो जायेगा। तब नीचे Blue Colour में और Red Colour में एक मैसेज प्राप्त होगा। “Restart Your VNC Viewer”.
अब आपको समझ लेना है कि आपका काम पूरा हो चूका है। आपको यहां एक ओर काम करना पड़ेगा। आपके मोबाइल के बैकग्राउंड में जो भी ऐप चालू हो। अपने मोबाइल फ़ोन की होम स्क्रीन बटन का इस्तमाल करके आपको उन सभी प्रोग्राम को बंद करना होगा। पुनः आप इसी तरीके से पहले UserLAnd एप्लीकेशन को ओपन कीजिये। इसके बाद Lxde के ऊपर क्लिक कीजिये। आप जैसे ही क्लिक करेंगे वह सीधा आपको VNC Viewer के ऊपर लेकर जायेगा। वहां आप अपना पासवर्ड एंटर कर Ok के ऊपर क्लिक करें।
VNC Viewer ओपन
यहां आपको इसे कंट्रोल करने के लिए एक cursor भी मिल जाता है। अगर आप दाहिने ओर से उंगली चलाते हैं तो आपका कंप्यूटर कंट्रोल होना शुरू हो जायेगा। जैसे ही आप एकदम नीचे बायीं तरफ में एक earth का चिन्ह मिलेगा और उसके ऊपर क्लिक करने से कंप्यूटर चालू हो जायेगा।
अब आपको बिल्कुल ही कंप्यूटर की तरह Firefox ब्राउज़र मिल जायेगा। इसकी सहायता से आप लगभग सभी कार्य बड़ी ही आसानी से कर पायेंगे। कीबोर्ड के लिए आप स्क्रीन के ऊपर से नीचे की तरफ खींचोगे तो एक स्क्रीन दिखाई देगी। वहां आपको कीबोर्ड का चिन्ह मिल जायेगा।
VNC Viewer कीबोर्ड
इसमें भी आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप सीधे फ़ोन से मीडिया अपलोड और फ़ोन के किसी भी ब्राउज़र से copy करके यहां paste नहीं कर सकते हो। इस प्रॉब्लम से निपटने के बारे में भी आपको बतायेंगे।
VNC कंप्यूटर
अगर हम इन कार्यों को समझे तब आपको ब्लॉग्गिंग के लिए कंप्यूटर तो मिल ही गया है। मुख्य बात यह भी है कि इस कंप्यूटर की सहायता से मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें या 2022 में मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनायें।
जाने: Mobile Se Blog Kaise Banaye
यहां हम आपको बता दें कि ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित जो भी कार्य हैं, वह सभी इंटरनेट की मदद से ही पूरे होते हैं। आप mobile से वह सभी कार्य कर सकते हो। जोकि अधिकतर लोग कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से करते हैं। लेकिन, अगर कोई नया व्यक्ति है जो इन सब बातों के बारे में नहीं जानता। जैसे – ब्लॉग कैसे बनायें और Blog को setup कैसे करें इत्यादि।
यानि कि Mobile Se Blogging Kaise Kare तो फिर यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर एक Blog Setup से लेकर Blog Post लिखने तक की सभी जरुरी जानकारियों के बारे में बतायेंगे। साथ ही इस आर्टिकल को पढ़कर आप भी एक अपने Blog का सेटअप बड़ी ही आसानी से कर पायेंगे।
ब्लॉग्गिंग कैसे करें?
Blogging Kaise Kare: अभी तक के लेख में आप जान ही चुके हैं कि Mobile से Blog कैसे बनाएं। हमने आपको मोबाइल फोन के अंदर जो कंप्यूटर बना कर दिया है। उस कंप्यूटर की मदद से आप एक अच्छा ब्लॉग बना सकते हो और वो भी अपने ही मोबाइल से। वैसे तो mobile se blog banana कोई कठिन कार्य नहीं है। लेकिन, इसके लिए आपकी अच्छी प्रैक्टिस होनी चाहिए। फिर कोई भी नया व्यक्ति बड़ी ही आसानी से मोबाइल से ब्लॉग बना सकता है।
मोबाइल से ब्लॉग कैसे लिखें?
Mobile Se Blog Kaise Likhe: दोस्तों अगर हम इस बारे में बात करें तो, आपके मन में यह प्रश्न अवश्य ही उठ रहा होगा। कि हमने मोबाइल से ब्लॉग बनाना तो सीख लिया, परन्तु अब मोबाइल से ब्लॉग कैसे लिखें अर्थात मोबाइल की मदद से Best SEO Content Kaise Likhe इसके लिए हम आपको एक तरीका बताते हैं। जिसकी सहायता से आप बड़ी ही सरलता से अपने मोबाइल से ब्लॉग लिख पायेंगे।
सच कहूँ तो, यह एक ऐप है जो कि मोबाइल से ब्लॉग लिखने में आपकी काफी मदद करने वाला है। इस App का नाम Google Keep है। सर्वप्रथम इस एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल में Install कर लें। गूगल कीप (Google Keep) एप्लीकेशन को ओपन करें और आप जिस किसी भी टॉपिक पर अपना Blog लिखना चाहते हैं उस टॉपिक पर लिखना शुरू करें।
आप इस Google Keep ऐप को चाहें तो Typing या फिर Voice Typing से भी अपना ब्लॉग लिख सकते हो। अगर आप हमारी राय माने तो नये ब्लॉगर के लिए वॉइस टाइपिंग बहुत अच्छा तरीका साबित हो सकता है। इससे आपका ब्लॉग कंटेंट कम समय में लिख कर तैयार हो जायेगा।
ब्लॉग के लिए इमेज कैसे बनाएं?
इतना कुछ सीखने के बाद आइये अब जानते हैं कि Mobile Se Blog Ke Liye Image Kaise Banaye क्योंकि यह भी हमारे ब्लॉग आर्टिकल के लिए बहुत महत्वपूर्ण भाग है। आपको इसे भी जरूर सीखना चाहिए मोबाइल से ब्लॉग के लिए इमेज कैसे तैयार करें?
अगर आप एक अच्छी Image अपने ब्लॉग के लिए क्रिएट करना चाहते हैं। तो हम आपको सलाह देंगे कि आप Canva एप्लीकेशन का यूज़ करें। ब्लॉग के लिए इमेज बनाने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। या फिर किसी कॉपीराइट फ्री इमेज website की मदद से इमेज डाउनलोड कर इस्तमाल कर सकते हो। इसके लिए Pixellab एप्लीकेशन भी एक ऑप्शन है।
ब्लॉग के लिए इमेज कहां से डाउनलोड करें?
Blog Ke Liye Image Kaha Se Download Kare: वैसे तो इमेज डाउनलोड करने की बहुत सी ऐसी वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद हैं। जहां से आप आपको फ्री में कॉपीराइट फ्री इमेज Download करने का मौका मिलता है। परन्तु, यहां हमें इनके Terms and Conditions को भी फॉलो करना पड़ता है।
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके blog पर कॉपीराइट आ सकता है। हम आपको यहां दो ऐसी website के बारे में बताते हैं। इन वेबसाइट से आप कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करके इस्तमाल कर सकते हो और यहां से आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आने वाली नहीं है।