वेबसाइट के लिए होस्टिंग का चयन कैसे करें? (2022)

0
1805

हम अपने पहले आर्टिकल में यह तो बता ही चुके हैं कि हमें अपनी वेबसाइट होस्ट करने के लिए एक अच्छी हो Hosting को चुनना बहुत जरूरी है वेब होस्टिंग प्रोवाइडर हमें अपने (Web Server) पर स्पेस प्रदान करता है इस विषय मे हमे जरूर ही जानना चाहिए ।

वैसे तो हमें वेब होस्टिंग प्रोवाइडर्स द्वारा हमें निम्न पर की सेवाएं प्रदान कि जाती हैं जो कि कुछ इस प्रकार हैं –

1. Data Backup

2. Help Support

3. Email Service

4. Domain Registration

5. Website Tools

वेबसाइट होस्ट करने के लिए हमें बस कुछ विशेष बातें को Follow करना होता है चलिए जानते हैं आखिर वह बातें कौन-कौन सी हैं

Website ke liye hosting kaise chune
Website ke liye hosting kaise chune

सबसे पहले आपको यह समझना है कि आप किस प्रकार की वेबसाइट बनाना चाहते हैं

वेबसाइट के प्रकार

साधारण तौर पर वेबसाइट दो प्रकार की मिलेंगी –

1. Static & Basic Websites

2. Dynamic Websites

Static & Basic Websites

स्टैटिक वेबसाइट एक प्रकार की ऐसी वेबसाइट कहलाती है जिनके वेब पेज को स्टोर किया जाता है यह बहुत ही बेसिक टाइप वेबसाइट कहलाती है जिसको यूजर आसानी से क्रिएट कर सकता है

इसमें बस जरूरी बात यह है कि स्टैटिक वेबसाइट को क्रिएट करने के लिए यूजर को वेब प्रोग्रामिंग और डेटाबेस का ज्ञान होना अनिवार्य है जैसे- HTML, और यह HTML वेब पेज कहलाते हैं

Dynamic Websites

डायनेमिक वेबसाइट ऐसी वेबसाइट को बोला जाता है जिनको हम बहुत ही आसानी से और काफी अच्छे ढंग से कस्टमाइज कर पाते हैं यह स्वतः ही अपडेट हो जाती है

यह वेबसाइट अपना एक्सेस एक डाटाबेस या कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम के द्वारा होता है जिसको हम CMS भी कहते हैं और जिस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में इन्हें तैयार किया जाता है वह भी काफी कठिन होती है

अपनी वेबसाइट के लिए होस्टिंग प्लान का चयन करें!

Hosting Plan में हमें बहुत सी होस्टिंग देखने को मिलती है जो कि निम्न प्रकार हैं –

1. Shared Hosting

2. VPS Hosting

3. Dedicated Hosting

4. Cloud Hosting

Shared Hosting

Shared Hosting एक प्रकार से नये ब्लॉगर के लिए बेस्ट होस्टिंग मानी जाती है शेयर्ड होस्टिंग में इसके फिजिकल सर्वर को अन्य वेबसाइट मालिकों के साथ साझा कर सकते हैं

लेकिन वैसे हमारा एक्सेस अकाउंट अलग होता है Shared Hosting बाकी सभी होस्टिंग से काफी हद तक सस्ती होती है इसका कारण यह भी होता है कि Server की लागत को अन्य वेबसाइट के मालिकों के बीच शेयर हो जाती है

VPS Hosting (Virtual Private Server Hosting)

VPS होस्टिंग को हम Virtual Private Server Hosting के नाम से भी जानते हैं क्योंकि इसमें जो सर्वर हमें प्रोवाइड होता है जिसमें बहुत ही शक्तिशाली Server पर वेब को होस्ट किया जाता है

VPS Hosting बहुत से वर्चुअल कंपार्टमेंट मे विभक्त होता है और यहां तक कि Server Software को हम अलग से कॉन्फ़िगर कर पाते हैं ताकि इसे पूर्ण रूप से स्वतंत्र तरीके से कार्य में लिया जा सके

Dedicated Hosting

Dedicated Hosting द्वारा हमें पूर्ण रूप से सरवर प्रोवाइड किया जाता है जिस कारण से हमें एक बहुत ही अच्छी स्पीड और अधिक सुरक्षित जैसी सुविधाएं मिलती है हालांकि यह डेडिकेटेड होस्टिंग महंगा होने के साथ ही इनका प्रयोग बड़े-बड़े व्यवसायों में किया जाता है

ऐसा हम इसलिए भी समझ सकते हैं इसका तात्पर्य हमारे High Traffic से होता है अर्थात उसे मैनेज करने के लिए बहुत अच्छा कार्य करता है जिस कारण से हमें ट्रैफिक से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ पाती

Cloud Hosting

Cloud Hosting बहुत ही एडवांस टेक्नोलॉजी से युक्त सर्वर होते हैं यह क्लाउड होस्टिंग अन्य वेबसाइटों से समूहों को कई वर्चुअल सर्वर को एक साथ कार्य में लेने की अनुमति प्रदान करता है

यह हमारे अधिक से अधिक ट्रैफिक को संभालने में सक्षम होता है क्लाउड होस्टिंग में वेबसाइट को होस्ट करने का सबसे विशेष फायदा यह होता है कि यह एक सरवर पर सीमित नहीं रहता है