रक्षा बंधन पर 10 लाइन का निबंध । 10 lines on raksha bandhan in hindi

0
1692

रक्षाबंधन का पर्व हिंदू धर्म के लोगों के अनुसार बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार है। ये त्यौहार मौलिक रूप से भाई – बहन को समर्पित है , वैसे तो भाई – बहन का रिश्ता एक दिन का मोहताज नहीं है , फिर भी इस दिन भाई – बहन के रिश्ते को विशेष माना गया है। आज हम आप “10 Lines about Raksha Bandhan in Hindi” के बारे में जानेंगे।

10 lines on raksha bandhan in hindi

10 lines on raksha bandhan in hindi
10 lines on raksha bandhan in hindi

1. रक्षा बंधन हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है।

2. रक्षा बंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बाँधती है , और इस लिए इसे राखी का त्यौहार भी कहा जाता है।

3. यह बहन – भाई के प्रति प्रेम का त्यौहार है।

4. रक्षा बंधन का त्यौहार प्रत्येक वर्ष श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।

5. इस दिन घरो में स्वादिस्ट पकवान बनाये जाते हैं।

6. राखी के दिन लोग नई – नई पोशाकें पहनते हैं ।

7. राखी के दिन भाई अपनी बहनो को उपहार या उपहार के रूप में पैसे भी देते हैं ।

8. रक्षा बंधन से 20 से 25 दिन पहले बाजारों में राखियाँ बिकने लगती हैं।

9. इस त्यौहार को भारत के साथ – साथ विदेशो में बसे भारतीय भी मनाते है।

10. रक्षा बंधन का त्यौहार हमारी भारतीय संस्कृति को दर्शाता है।

Raksha Bandhan Quotes In Hindi

रक्षाबंधन के दिन प्रत्येक बहन और महिलाएं सुबह नहाकर , पूजा की थाली सजाती है , पूजा की थाली में सामग्री के तोर पर राखी , रोली ,चावल के कुछ दाने , फूल माला और घेवर नामक मिठाई होती है। वही दूसरी तरफ इस दिन भाई और पुरुष भी प्रातः स्नान करके , नए वस्त्र पहन कर अपने हाथ पर राखी बंधवाने के लिए तैयार हो जाते है। बहने सबसे पहले इष्ट देताओं की पूजा करती है , फिर उसके बाद अपने भाई के टीका करने के बाद , दाहिने हाथ की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई को कुछ मीठा भी खिलाती हैं । फिर भाई अपनी बहनो को कुछ उपहार देते हैं। यह त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति है , जिसमे स्नेह एवं प्यार की सम्पूर्ण भावना देखने को मिलती है।

5 Lines on Raksha Bandhan in Hindi

1. रक्षा बंधन भाई – बहन के प्यार का प्रतीक है।

2. रक्षा बंधन को विदेशो में भी मनाया जाता है।

3. इस त्यौहार को हर वर्ष सावन के मास में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।

4. रक्षा बंधन के दिन बहने भाई के दाहिने हाथ की कलाई पर राखी बांधती है और भाई बहनो को सदैव रक्षा का वादा करते हैं ।

5. राखी बांधने के बाद बहन भाई को मीठा भी खिलाती हैं।

FAQ

प्रश्न: रक्षाबंधन कब शुरू हुआ?

उत्तर: रक्षाबंधन यूँ तो प्राचीन काल से मनाया जा रहा है , परन्तु इस का निश्चित समय किसी को भी नहीं पता।

प्रश्न: रक्षाबंधन का क्या महत्व है?

उत्तर: जब बहन अपने भाई के हाथ पर राखी बांधती है , तो वह मामूलीधागा एक अनमोल रिश्ते में बदल जाता है क्योंकि राखी एक बहन का भाई से प्रेम का भाव है।

प्रश्न: राखी किसका प्रतीक है?

उत्तर: राखी एक बहन का भाई के प्रति प्रेम और स्नेह का प्रतीक है।

प्रश्न: रक्षाबंधन को और क्या कहा जाता है?

उत्तर: रक्षाबंधन को राखी का त्यौहार भी कहा जाता है।