अवेश ख़ान का जीवन परिचय | Avesh Khan Biography in Hindi

0
3264

Avesh Khan Biography की बात करें तो, Avesh Khan हमारी Indian Team के उच्च कोटि के क्रिकेटर हैं। यह लम्बे कद के साथ ही काफ़ी फुर्तीले क्रिकटर हैं। वैसे तो ज्यादा तर इनकी भूमिका एक Bowler की ही रही है परन्तु समय-समय पर इन्हें एक अच्छे Batsman के तौर पर भी देखा जाता है।

Avesh Khan की गेंदबाजी की शैली Right-arm -Medium-Fast तथा बल्लेबाज़ी की शैली Right-Hand Batsman हैं।

Avesh Khan Biography
Avesh Khan Biography

Delhi Capitals टीम का पुराना नाम “Delhi Daredevils” (2008) था जिसे बदल कर बाद में Delhi Capitals कर दिया गया। Avesh 2018 से Delhi Capitals टीम में शामिल होने के दौरान Rishabh Pant की कप्तानी मे अपनी Bowling से अपने प्रशंसको के दिलों पर राज करते रहे हैं।

Avesh Khan के अभी तक के सफ़र में उन्हें बहुत कठनाइयों का भी सामना करना पड़ा। तथा हाल ही में “IPL 2021” मे वर्तमान टीम Delhi Capitals की तरफ से खेलते हुऐ उन्होंने अपनी गेंदबाजी से ख़ुब सुर्खियाँ भी बटोरी।

Avesh Khan Biography एक नज़र में –

Full NameAwesh Kahn
Nick NameAavi
ProfessionCricketer (Right-arm-fast medium bowler)
Age (as in 2021)25 Years Old
Date of Birth13 December 1996
Birth PlaceIndore, Madhya Pradesh
NationalityIndian
How TownIndore, Madhya Pradesh
Mother NameNot Know
Father NameAshique Khan (Financial Manager)
BrotherAsad Khan (Digital Market Analyst)
SchoolAdvance Academy, Indore
CollegeRenaissance College of Commerce and Management, Indore
Educational QualificationBachelor of Commerce (B.Com)
ReligionIslam
Marital StatusUnmarried
State TeamMadhya Pradesh
Playing RoleBowler
Bowling StyleRight-arm-medium-fast
Bating StyleRight Hand
First-Class DebutRailway vs Madhya Pradesh (7 Dec 2014 – 10 Dec 2014)
IPL T20 DebutRoyal Challengers Bangalore (In 2017)
IPL Auction PriceINR 70 Lakh (Delhi Capitals; 2018-2021)
INR 10 Lakh (Royal Challengers Bangalore; 2017)
Ner Worth$1 Million – $5 Million
Height5 Feet 11 Inch (5’11”)
Weight75 Kg
Eye ColorBlack
Hair ColorBlack
HobbiesGymming and Travelling
Favorite CricketerM.S.Dhoni
Best FriendK.L.Rahul and Hardik Pandya
GirlfriendsNot Know
ControversyNone

About Avesh Khan

वर्तमान समय में Delhi Capitals टीम के लिए Perfomance दिखाने वाले अवेश का जन्म 13 दिसम्बर 1996 को भारत के राज्य मध्यप्रदेश के इंदौर मे हुआ था। उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था।

Avesh Khan के पिता का नाम आशिक ख़ान है और वह एक पान की दुकान चलाते थे। तथा बाद में उनके पिता एक Private Company मे Finance Manager नियुक्त हुए।Avesh के भाई का नाम असद ख़ान है और उनके भाई एक Digital Marketing Analyst हैं।

Avesh Khan के पिता को भी Cricket खेलना और देखना काफी पसन्द है। इन्हीं से प्रेरित होके अपने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

उन्होंने मात्र 14 वर्ष की आयु में प्रसिद्ध “Indore Colts Cricket Club” को ज्वाइन किया। इसके बाद तो मानों जैसे उन्होंने उपलब्धियों की सीढ़ियों पर चढ़ने का फैसला ही कर लिया हो।

Avesh Khan Career

अवेश ख़ान का कैरियर काफ़ी चुनौतिपूर्ण रहा है। लेकिन उनका व्यक्तित्व अच्छा और शालीन रहा है। उन्होंने अपने जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव का भी सामना किया है। परिवार में गरीबी होने के कारण से भी उन्होंने कभी हार न मानी ।

वह निरन्तर प्रयास करते चले गए। लेकिन इन्हीं प्रयासों के चलते वर्तमान समय में वह एक प्रसिद्ध क्रिकेटर के रूप में उभर कर सामने आये।

2012 के व्यू वैकेंट ट्रॉफी में 15 विकेट का लक्ष्य पूरा टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर सबसे अधिक विकेट लेने वाले Bowler बने। इसी प्रतिभा को देखते हुए 2014 में उन्हें मध्यप्रदेश टीम में शामिल किया गया।

2014-15 में दिल्ली में खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी मे मध्यप्रदेश के लिए रेलवे के विरुद्ध प्रथम श्रेणी मे पदार्पण किया। अवेश ने जिसमें पहली पारी में 2 विकेट लिए।

Avesh Khan सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आकड़ा बांग्लादेश Under-19 के खिलाफ था। जिसमें उन्होंने 6 over में सिर्फ़ 4 रन देकर 4 wicket हासिल किये तथा उन ओवरों में 3 मेडन रहे थे।

लेकिन उनकी प्रतिभा छुपी नही रही। उनके इस Bowling के इस अंदाज को लोगों ने काफी पसन्द किया तथा वह इस वज़ह से बहुत चर्चा में रहने लगे। अवेश खान के इस Bowling अंदाज को देखते हुए उन्हें पुनः 2016 Under-19 के वर्ल्ड कप में जगह बनाने में सफल रहे।

अतः Avesh ने बांग्लादेश में खेले जानें वाले इस मैच में भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 मैचों में 12 विकेट लिये। यहाँ उन्होंने अपनी वापसी भारत के सबसे तेज विकेट लेने वाले Bowler के रूप में अपनी वापसी की।

क्रिकेटर अवेश ख़ान की सफलता यही नही रुकी फ़िर उनको 2017 के IPL Auction में पहली बार “Royal Challengers Bangalore” ने Avesh Khan को 10 लाख रुपये Base Price में अपनी टीम में शामिल किया। उसी सीज़न के आखरी मैच में अवेश का पदार्पण हुआ।

इसके बाद तो वह IPL का हिस्सा बन गए। फिर अगले IPL 2018 में Delhi Capitals ने 70 लाख रुपये में खरीद कर अपनी टीम में अवेश को शामिल किया। अतः वर्तमान समय में Delhi Capitals टीम की तरफ से खेलते हुए नज़र आते हैं।

Avesh Khan Education

Avesh Khan की शुरुआती शिक्षा “Advanced Academy Indore” से हुई, जिसके बाद उन्हें आगे की शिक्षा के लिए “Renaissance College of Commerce and Management Indore ” में प्रवेश लिया। यहाँ से अवेश खान ने Bachelor of Commerce (B.com) की डिग्री प्राप्त की।

अवेश के प्रेरणा स्रोत उनके पिता ही हैं। क्योंकि अवेश के पिता ने भी घरेलू स्तर पर काफी क्रिकेटो में भाग लिया और क्रिकेटर अवेश अपने पिता से प्रभावित होकर उन्होंने 14 वर्ष की आयु में “Indore Colts Cricket Club” को ज्वाइन किया।

इसके बाद में उन्हें इंडिया टीम के पूर्व क्रिकेटर “Amay Ramsevak Khurasiya” के मार्गदर्शन मे अपनी प्रतिभा को उभारने का बहुत ही अच्छा मौका मिला।

जिसका उन्होंने पूरी तरह से लाभ उठाया और देखते ही देखते वह भारतीय टीम के एक उभरते क्रिकेटर के रूप में सामने आये। जो कि आज वर्तमान IPL में Delhi Capitals का हिस्सा हैं।

Avesh Khan family

प्रतिभाशाली क्रिकेटर अवेश ख़ान का भारत के राज्य मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं। अवेश परिवार में सबके चहिते होने के साथ ही वह अपने पिता को अपना आदर्श मानते हैं। उनके पिता का नाम आशिक ख़ान है जो कि एक पान की दुकान चलाते थे।

लेकिन बाद में वह एक कम्पनी में फाइनेंस मैनेजर नियुक्त हुए और उन्होंने घरेलू स्तर पर भी मैच खेले। इसलिए घर में छोटे अवेश को शुरू से ही क्रिकेट में रुचि रही। परिवार में एक उनकी बड़ी बहन भी है। अवेश के भाई का नाम असद ख़ान है और वह एक Digital Marketing Analyst हैं।

Avesh Khan Girlfriend

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अवेश ख़ान की फ़िलहाल कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। अभी तक single ही हैं और न ही वह किसी को डेट कर रहे हैं। अभी उनका ध्यान सिर्फ़ भविष्य में उपलब्धियों को पाना है।

Avesh Khan Biography: Age, Height, Weight, Bowling Style और Bowling Speed

Avesh Khan Age-

अवेश ख़ान का जन्म 13 दिसम्बर 1996 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ। अवेश ख़ान की Age 25year old है।

Avesh Khan Height-

अवेश ख़ान लम्बे कद के खिलाड़ी हैं। वह एक काफी फुर्तीले Bowler भी हैं। अवेश की in feet inches 5 feet 11 inch (5 ’11 “), Height (approx.) in centimeters 180 cm in meters 1.80m है।

Avesh Khan Weight-

अवेश ख़ान की Weight (Approx.) in kilograms 65, in Pound 143 Ibs है।

Avesh Khan Bowling Style-

अवेश ख़ान एक अच्छे गेंदबाज हैं। जिनकी Bowling style “Right-armfast-medium” हैं। यहीं उनकी की Batting की बात करें तो अवेश की Batting style “Right-Handed” Batsman हैं।

Avesh Khan IPL Auction

अवेश ख़ान को IPL 2017 Auction में पहली बार Royal Challengers Bangalore ने 10 लाख की base price में अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन यहां उनको खेलने के ज़्यादा मौके प्राप्त नहीं हुए। जिस वजह से वह अपनी Performance न दिखा पाए।

फ़िर भी उन्हें सीजन के आखिरी मैच में एक मैच खेलने का मौका मिला और उसी सीजन के अंत में उन्हें एक विकेट भी प्राप्त हुआ।

वर्तमान IPL टीम में शामिल अवेश ख़ान को Delhi Capitals ने 2018 में 70 लाख की बोली लगाकर क्रिकटर अवेश को अपनी टीम में शामिल किया। अतः अवेश वर्तमान में IPL की टीम Delhi Capitals की तरफ से खेलते नज़र आते हैं।

Avesh Khan Net Worth

यहाँ अगर हम क्रिकेटर अवेश ख़ान की सम्पति की बात करें तो अवेश की कुल सम्पति 2000- 2021 (Avesh Khan Net Worth) में $ 1 million से $ 5 मिलियन तक है। अवेश ख़ान को जैसे-जैसे सफलता मिलती चली गयी वैसे ही उनकी सम्पति में भी बढ़ोतरी होने लगी। क्योंकि 2019-2020 में उनकी Income में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है।

Avesh Khan से सम्बन्धित कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्न –

अवेश ख़ान का जन्म कब हुआ था?

अवेश ख़ान का जन्म 13 दिसम्बर 1996 को हुआ था।

अवेश ख़ान का जन्म कहाँ हुआ था?

अवेश ख़ान का जन्म भारत के राज्य मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था।

अवेश ख़ान की उम्र क्या है?

क्रिकेटर आवेश ख़ान की उम्र 25 year old है।

अवेश ख़ान कहाँ के रहने वाले हैं?

अवेश ख़ान मध्यप्रदेश (राज्य) इंदौर के रहने वाले हैं।

अवेश ख़ान के पिता का क्या नाम है?

अवेश ख़ान के पिता का नाम आशिक ख़ान है।

अवेश ख़ान के भाई का क्या नाम है?

अवेश ख़ान के भाई का क्या नाम असद ख़ान है।

अवेश ख़ान की Bowling Speed क्या है?

अवेश ख़ान की Bowling Speed 149.12 kmph है।

अवेश ख़ान का Bowling Style क्या है?

अवेश ख़ान का Bowling Style “Right-arm medium-fast है।

अवेश ख़ान के फेवरेट प्लेयर कौन हैं।

अवेश ख़ान के Favorite Player भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी है।

अवेश ख़ान से सम्बंधित कुछ खास बिंदु –

1 अवेश ख़ान बहुत फुर्तीले और एक अच्छे बैट्समैन भी हैं।

2 अवेश ख़ान को शुरू से क्रिकेट खेलना और travelling करना बहुत पसन्द है।

3 Avesh Khan बहुत फुर्तीले और अच्छे Batsman भी हैं।

4 2014 में मध्यप्रदेश की टीम में रहते हुए, Avesh ने रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था।

5 Under-19 क्रिकेट विश्व कप के बाद उन्होंने पुनः दिसम्बर 2015 में under-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ।

6 Avesh Khan को फरवरी 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

7 Avesh Khan भारतीय तेज गेंदबाजों में से एक हैं जिनकी Bowling Speed 149.12 kmph है।

8 IPL 2017 के Auction में Royal Challengers Bangalore ने Avesh khan को 10 लाख रुपये में खरीदा था।

9 IPL 2018 के Auction में Delhi Capitals ने Avesh Khan को 70 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। Avesh वर्तमान में इसी टीम के लिए IPL खेलते हैं।

10 Avesh Khan का 2019 देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया सी टीम में चयन किया गया था।