वर्डप्रेस में यूजर प्रोफाइल हिंदी में (2022)

0
1782

वर्डप्रेस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जिसको आज के समय में अधिक से अधिक ब्लॉगर इसका इस्तमाल कर रहे हैं। वैसे तो अन्य भी अच्छे प्लेटफॉर्म हैं। परन्तु इससे मिलने वाली सुविधाएं इसको सबसे अलग बनाती हैं।

अगर हम नए ब्लॉगर के बारे में बात करें, तो उन्हें वर्डप्रेस में होने वाली छोटी-छोटी कठिनाइयों के बारे में बहुत कम पता होता है। इस कारण वश बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ता है या उन्हें वर्डप्रेस में फीचर्स को समझने में दिक्कत होती है।

WordPress User Profile Kya Hai
WordPress User Profile Kya Hai

इनमें से एक फीचर वर्डप्रेस यूजर प्रोफाइल का भी है। जिसमें यूजर की एक प्रोफाइल क्रिएट होती है। इस वर्डप्रेस यूजर प्रोफाइल में हमें वर्डप्रेस यूजर की जानकारी भरनी होती है। लेकिन किसी-किसी नए ब्लॉगर के लिए भाषा से सम्बंधित समस्या भी उत्पन्न होती है। यूजर अपनी मूल भाषा में प्रोफाइल को समझ पाए और अपनी WordPress Profile Create कर सके।

इसलिए आपको हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि WordPress में यूजर प्रोफाइल हिंदी में क्या होती है या वर्डप्रेस में User Profile कैसे जाने हिंदी में, आदि के बारे में। यह बात भी सच है कि जब भी हम WordPress को इनस्टॉल करते करते हैं, तो यह डिफॉल्ट रुप से इंग्लिश भाषा में इनस्टॉल होता है।

वर्डप्रेस में यूजर प्रोफाइल क्या है?

WordPress एक ऐसा ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर जो वेबसाइट निर्माता के लिए बेहद आवश्यक है। इसी वर्डप्रेस में आपको यूजर प्रोफाइल बनाने का भी ऑप्शन दिया जाता है। जिसमें यूजर अपनी निम्न प्रकार की जानकारी को भरता है। जैसे कि आपको हम एक सूचि के माध्यम से बता रहें हैं।

1. Visual Editor
2. Syntax Highlighting
3. Admin Color Scheme
4. Keyboard Shortcuts
5. Toolbar

Name (यहां आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होती है।) जैसे –

6. First Name
7. Last Name
8. Nickname (required)
9. Display name publicly as

इसके बाद आपको “Contact Info” इत्यादि ऑप्शन को भरना होगा और अंत में save बटन पर क्लिक करना होगा।

वर्डप्रेस में यूजर प्रोफाइल में कैसे जाएं?

अब आप जानेंगे कि कोई भी नया यूजर किस प्रकार से वर्डप्रेस में User प्रोफाइल तक पहुंच सकता है। बहुत से नये WordPress यूजरों को इसके बारे में पता नहीं होता है। चलिए देखते हैं, वर्डप्रेस में यूजर प्रोफाइल तक कैसे पहुंचे?

wordpress user profile
WordPress User Profile

वर्डप्रेस में यूजर प्रोफाइल तक पहुंचने के लिए आपको वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर के डैशबोर्ड में आपको बायीं ओर आना होगा। और यहां पर आपको ‘Users’ नाम से ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है। ऐसा करते ही आप वर्डप्रेस में यूजर प्रोफाइल में आ जायेंगे।

वर्डप्रेस यूजर प्रोफाइल हिंदी में कैसे सेट करें?

वर्डप्रेस में प्रोफाइल को हिंदी में हम आपको बताने वाले हैं। जिससे कि आपको उसे हिंदी भाषा में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

वर्डप्रेस प्रोफ़ाइल हिंदी में –

1. व्यक्तिगत विकल्प (Personal Options)
2. नाम (Name)
3. संपर्क सूचना (Contact Info)

व्यक्तिगत विकल्प (Personal Options) – यहां आपको यूजर प्रोफाइल में Visual Editor, Syntax Highlighting, Admin Color Scheme, Keyboard Shortcuts और Toolbar को सेट करना होगा।

WordPress User Profile Personal Option
WordPress User Profile Personal Option

नाम (Name) – इसमें आप यूजर से सम्बंधित उसका First Name, Last Name, Nickname (required) और Display name publicly as आदि को भरना होगा।

WordPress User Profile Name
WordPress User Profile Name

संपर्क सूचना (Contact Info) – यहां आपको यूजर से सम्बंधित संपर्क सूचना को भरना है। जैसे – Email (required), Website आदि।

WordPress User Profile Contact Information
WordPress User Profile Contact Information

इस तरह से आप वर्डप्रेस में यूजर प्रोफाइल को हिंदी में समझ सकते हैं।